शासन की मंशानुरूप आमजन को आवश्यकता अनुसार पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
विद्युत चेकिंग के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से न किया जाए परेशान।
अवर अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी के कार्य के प्रति जिम्मेदारी की जाए निर्धारित।
विद्युत आपूर्ति में किसी भी कारण से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा में किया जाए निस्तारण।
औरैया 04 अक्टूबर 2024- मा० सदस्य राज्यसभा श्रीमती गीता शाक्य ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में (विद्युत विभाग) आर०डी०एस०एस० की आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को लक्ष्य के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जिससे उपभोक्ताओं/ कृषकों/ उद्यमियों को अपने कार्य के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि उप खंडवार तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए जिससे उपभोक्ताओं की प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा में सही-सही निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें बरती जाने वाली शिथिलता /लापरवाही के लिए संबंधित की जिम्मेदार ठहराते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। मा० सांसद ने कहा कि लाइन लॉस/ विद्युत चोरी के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाए जाएं साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए जिससे अनावश्यक रूप से बाधित होने वाली विद्युत आपूर्ति से निजात मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिक भार वाले विद्युत फीडरो को विभाजित करते हुए भार वितरण किया जाए जिससे अधिक भार के कारण बार-बार की होने वाली विद्युत कट को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए और यदि किसी के द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए कार्य किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जनपद के सीमावर्ती ग्रामों में क्षेत्रीय खंड अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ताओं को अन्य जनपद में दौड़ना न पड़े और कार्य समय से हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस हेतु अधिशासी अभियंता दिबियापुर को नोडल अधिकारी बनाया जाए जिससे सीमा क्षेत्र के ग्रामों की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उपभोक्ताओं को सही विद्युत मीटर दिए जाएं जिससे कोई शिकायत प्राप्त न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी बैठकों में सभी संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया जाए ताकि सीमा क्षेत्र की समस्याओं का भी समाधान सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर मा0 सदस्य राज्यसभा महोदया ने अवगत कराया कि अरियारी गांव के मुख्य सड़क से विद्युत पोल को अन्य जगहों पर स्थापित कराने तथा नगर पंचायत अटसू के लाइनमैन देवेंद्र कुमार की शिकायत की जांच कराने, भगौतीपुर में श्री विशाल के द्वारा विद्युत की समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जेई दिबियापुर तौफिक आलम की कार्य प्रणाली में सुधार लाने हेतु आगाह किया। इस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष ने बेलपुर बेला, सुजानपुर्वा फीडर के रामनगर मल्हौसी, हरचंदपुर फीडर माधौपुर तथा कैथावा फीडर के हीरापुर में विद्युत पोल व जर्जर तारों को बदलने तथा ग्रामों में जहां भी विद्युत लाइन घरों के ऊपर से निकली है उन्हें हटाने/सेफ्टीवायर लगाते हुए ऊंचा किए जाने हेतु कहा गया। जिस पर अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन ने सभी संबंधितों को प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर उस पर अमल करते हुए सही करने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर हर संभव प्रयास करते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराई जाएगी जिससे शासन की मंशानुरूप लक्ष्य के सापेक्ष आमजन को विद्युत आपूर्ति संभव हो सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, विधायक बिधूना रेखा वर्मा, भाजपा महामंत्री धीरेन्द्र सिंह गौर, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया/दिबियापुर सहित सहायक/अवर अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहे।