Homeछात्रा सुप्रिया बनी एक दिन की सांकेतिक जिला अधिकारी

छात्रा सुप्रिया बनी एक दिन की सांकेतिक जिला अधिकारी

छात्रा सुप्रिया बनी एक दिन की सांकेतिक जिला अधिकारी

जिला अधिकारी औरैया डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यशैली लोगो को इतनी प्रभावित कर रही है की लोग अब जनपद में जगह-जगह चर्चा करते देखे जा रहे। जिला अधिकारी औरैया ने अल्प समय मे ही योगी सरकार की मंसा के अनुरूप कार्य करते हुए जनपद वासियों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के साथ ही शिकायतों के निस्तारण की गुणबत्ता जांचने के लिये स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर व लोगों से संवाद स्थापित कर रहे है। जनपद में जिला अधिकारी औरैया की इस अनूठी कार्यशैली की लगातार सराहना हो रही है। जिला अधिकारी औरैया की कार्यशैली अब जनपद में बच्चों को भी उनके जैसा बनने को प्रेरित कर रही है जिसके चलते कक्षा 11 की छात्रा अपने भाई के साथ जिला अधिकारी औरैया डॉ०इंद्रमणि त्रिपाठी से जिला अधिकारी कार्यालय मिलने पहुची और कहा साहब मुझे भी पढ़ कर आप जैसा बनना है फिर क्या जिला अधिकारी औरैया ने अपनी कुर्सी छोड़ कर एक दिन का छात्रा कु० सुप्रिया को सांकेतिक जिला अधिकारी बना दिया। छात्रा सुप्रिया ने एक की सांकेतिक जिला अधिकारी बन लोगों की शिकायतें सुनी व उनके निस्तारण के सम्बंधित को निर्देश भी दिये।

विओ- आपको बतादें कि जिलाधिकारी औरैया डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने आयी कक्षा- 11 की छात्रा कु० सुप्रिया भदौरिया निवासी वेला वस्ती- वेला को भारत सरकार की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना तथा महिला सशक्तिकरण योजना के जागरूकता कार्यक्रमों के तहत जिला अधिकारी औरैया ने एक दिन के लिए सांकेतिक नायिका /जिलाधिकारी बनाया। सांकेतिक जिलाधिकारी बनने के पश्चात जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और शिकायत संबंधी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सरकार की मन्शानुरूप समयबद्धता के साथ निष्पक्ष होकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया और जिला अधिकारी औरैया डॉ०इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे भेद-भाव को खत्म करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए जिससे वेटी बचाओ,वेटी पढ़ाओ योजना धरातल पर फलीभूत हो सके।

विओ- इस मौके पर छात्रा कु० सुप्रिया ने जिलाधिकारी को अंगूर की पौध दी, वही जिलाधिकारी ने भगवान गणेश जी की मूर्ति छात्रा को भेंट की।

RELATED ARTICLES

Most Popular